PUBG Mobile India Launch Latest Update: PUBG Mobile India जल्द होगा लॉन्च, सरकार से मिली हरी झंडी!
PUBG Mobile India Launch Latest Update: PUBG की वापसी पर नया अपडेट यह सामने आया है कि PUBG India कंपनी के रजिस्ट्रेशन को केंद्र सरकार से अप्रूवल मिल गया है.
PUBG Mobile India Launch Latest Update: PUBG Mobile India का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. PUBG की भारत में वापसी का रास्ता साफ होता दिख रहा है. PUBG Mobile India की लॉन्चिंग की घोषणा के बाद से लगातार इससे जुड़े अपडेट सामने आ रहे हैं. अब नया अपडेट यह सामने आया है कि PUBG India कंपनी के रजिस्ट्रेशन को केंद्र सरकार से अप्रूवल मिल गया है (PUBG Mobile India Registered in India). इससे साफ है कि PUBG Mobile India जल्द लॉन्च हो सकता है.
पबजी कॉर्पोरेशन ने PUBG India Private Limited नाम से कंपनी रजिस्टर्ड की है. इसे मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स की मंजूरी मिल गई है. मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर लिस्टिंग में पबजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्टर्ड कंपनी के तौर पर दिख रहा है. इसके साथ वैलिड कॉर्पोरेट आइडेंटिटी नंबर (CIN) दिया गया है. इस कंपनी का ऑफिस का ऐड्रेस बेंगलुरु में बताया गया है.
Comments
Post a Comment